करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 30 नवम्बर 2015 से 04 दिसम्बर 2015

Dec 5, 2015, 19:17 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

  • जिस देश की संसद में सीरिया के आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी दी गयी- जर्मनी
  • दुनिया की चार बड़ी टैक्सी कंपनियों से जिस भारतीय टैक्सी कंपनी ने हाथ मिलाया- ओला
  • वह राज्य जहाँ सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 % आरक्षण दिया गया- बिहार
  • वह राज्य जहाँ के विधायकों की सैलरी दिल्ली के विधायकों की सैलरी से भी ज्यादा है- असम
  • वह सोशल साईट जिसने भारत में लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद का गठन किया – फेसबुक
  • एक करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी करने पर अब  जितने वर्ष की सजा- दो साल
  • रियो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम - मेरीकाम
  • अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में सिंगापुर स्लैमर्स को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाली टीम- इंडियन एसेज
  • दर्ज करने वाली टीम- इंडियन एसेज वह राज्य जहाँ एक विधेयक पास करके विधायकों ने अपनी सैलरी 400% बढ़ा ली- दिल्ली
  • वह देश जिसने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये- अमेरिका
  • खेल सम्बन्धी वह संस्था जिसने करप्शन केस में 16 और अधिकारियों पर मुक़दमा चलाने के आदेश दिए और दो अधिकारी अरेस्ट कराए- फ़ीफ़ा
  • ने वह भारतीय खिलाडी जिसने अपनी ही सरजमीं पर जड़ी अपनी पहली सेंचुरी- रहाणे
  • वह अभिनेता जो सिंगापुर स्लैमर्स के सहमालिक बने - अमिताभ बच्चन
  • भारत और कोरिया गणराज्य के बीच यातायात सम्बन्धी जिस सेवा पर समझौता हुआ- हवाई
  • रेल मंत्रालय ने जल के उचित प्रयोग के लिए जिस मंत्रालय के साथ समझौत किया है- जल मंत्रालय
  • किस फिल्म एवार्ड को तमिलनाडु में भारी वर्षा के चलते स्थगित कर दिया गया- आईफा उत्सवम
  • इस संस्थान को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने के लिए विधयेक पारित किया गया- भारतीय मानक ब्यूरो
  • इस भारतीय मूल की अमेरिकी आरएसएनए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- डॉ विजय एम राव
  • टीडीएस न जमा करने पर होगी जितने साल की सजा होगी- 7 साल की जेल
  • वह संस्थान जिसने पर्यावरण (संरक्षण) संशोधन नियम 2015 हेतु मसौदा जारी किया - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • वह सार्वजनिक उपक्रम जिसने सत्यनिष्ठा पैक्ट अपनाने हेतु ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – एनटीसी
  • दिल्ली विधानसभा में पारित विधेयक द्वारा विधायकों के मासिक भत्ते में इतनी बढ़ोतरी की गयी– 400 प्रतिशत
  • वह नेवि‍एशन कंपनी जिसके साथ फ्लि‍पकार्ट ने हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की- मैपमायइंडि‍या
  • भारत का वह पहला राज्य जिसने रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू की- हिमाचल प्रदेश
  • संसद में जैव प्रौद्योगिकी विधेयक 2015 जिसके लिए पारित हुआ- क्षेत्रीय केन्द्र
  • वह देश जहाँ सेना में सभी लड़ाकू भूमिकाएं निभाएंगी महिलाएं- अमेरिका
  • वह देश जो 35 साल बाद ब्रिटेन को हरा वर्ल्ड लीग हाकी के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचा- भारत
  • वह व्यवस्था जो अगले महीने से पीएफ से पैसा निकालने पर लागू की गयी है- टीडीएस लागू
  • वह राज्य जहाँ इस वर्ष 9वीं और 11वीं की परीक्षा नहीं होगी - छत्तीसगढ़
  • आईपीटीएल टेनिस टीम जिस अभिनेता ने खरीदी – अमिताभ बच्चन
  • मोबाइल का वह नया वर्जन जोल सैमसंग ने लॉन्च किया-  गैलेक्सी ए35 और ए7
  • कम्युनिकेशन क्षेत्र की वह कम्पनी जो अपने 22 हजार करोड़ के टॉवर बेचेगा- रिलायंस
  • वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई ने सम्मानित किया - वीरेंद्र सहवाग
  • फिरोजशाह कोटला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत में जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी - टीम इंडिया
  • वह आईटी कम्पनी जो भारत में फोंस के डिजायन व टेस्टिंमग पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी- लावा
  • इंटरनेट क्षेत्र को वह कम्पनी जिसे डिस्काउंट स्ट्रैटेजी के कारण 2000 करोड़ का घाटा हुआ- फ्लिपकार्ट
  • “ताकि टूटे नहीं कनेक्शहन” के तहत चेन्नई में बाढ़ पीड़ितों के बीच संचार माध्यम बना रहे इसकी अगुवाई करने वाला समूह- टेलीकॉम कं‍पनियां
  • वह खिलाडी जो आइसीसी टेस्टट टीम ऑफ द ईयर का कप्तांन चुना गया -कुक
  • वह आतंकी संगठन जो अमेरिका और चीन के लिए गंभीर खतरा है -‘आईएसआईएस'
  • सुप्रीम कोर्ट के वह वरिष्ठतम जज जिन्होंने 3 दिसंबर 2015 को भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ली- न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर
  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हाल ही में जिस वस्तु के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से मुक्त करने की घोषणा की: जहाज (शिप)
  • वह संस्था जिसने दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के मामले बिहार को सबसे आगे बताया: ब्रिकवर्क रेटिंग्स
  • वह अमेरिकी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी जिसने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ 1 दिसंबर 2015 को एक समझौता किया- अरिसेंट
  • भारत और फ्रांस ने पेरिस में जिस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का शुभारंभ किया – सौर्य ऊर्जा
  •  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में जितने नए आईआईटी संस्थान खोलने को मंजूरी प्रदान की – 6
  • देश का पहला डिस्प्ले डेबिट कार्ड जिस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया – एक्सिस बैंक
  • अक्षम लोगों के लिए विशेष सेवा प्रदाता कम्पनी – उबेर
  • जिस देश की सरकार ने दिसम्बर 2015 को आर्थिक मंदी की घोषणा की– ब्राज़ील
  • वह खिलाड़ी जिसने नौ मिनट में पांच गोल करके विश्व कीर्तिमान बनाया - रॉबर्ट लेवांडोवस्की
  • वह देश जिसके साथ दोहरे कराधान से बचाव हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी – जापान
  • सौर ऊर्जा के विकास हेतु भारत ने जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी – जर्मनी
  • बिल क्लिंटन के कार्यकाल के समय कार्यरत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जिनका कैंसर के कारण निधन हो गया - सैंडी बर्गर
  • वह कार निर्माता कंपनी जिसे राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया - फॉक्सवैगन
  • वह राजनेता जिसने लोकसभा में मृत्युदंड समाप्त करने की मांग उठाई- शशि थरूर
  • वह देश जो आईएसआईएस से लड़ने के लिए इराक में भेजेगा कार्टर विशेष बल - अमेरिका
  • वह राष्ट्राध्यक्ष जिसने जलवायु समझौते के कुछ हिस्सों का पालन कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया- ओबामा
  • वह देश जहाँ समाचार चैनल पर गेनेड हमले में तीन लोग घायल हुए- पाकिस्तान
  • वह देश जिसने 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेज़बानी करने के विरोध में वोट दिया – (शहर हैम्बर्ग) जर्मनी
  • वह कर निर्माता कम्पनी जिसकी नवंबर में कारो की बिक्री 9.7 फीसद बढ़ी- मारुति सुजुकी
  • वह देश जहाँ पहला मीडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया – बीजिंग, चीनकारखाना अधिनियम 1948 की जिस धारा में संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली – 66वें
  • ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स का सम्बन्ध जिससे है – उच्च गुणवत्ता की शिक्षा
  • मार्गी साथी का सम्बन्ध जिस क्षेत्र से था -  नाट्य
  • दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- ई-इंडिया पुरस्कार
  • वह देश जिसकी कैबिनेट ने 1 दिसम्बर 2015 को आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य सहायता देने हेतु आदेश जारी किया – जर्मनी
  • वह राज्य जिसने दिसम्बर 2015 को पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किया – झारखण्ड
  • जिन्हें पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया - रोच मार्क
  • भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक जिनका श्वास समस्या के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया - उस्ताद सबरी खान
  • वह राज्य जिसके श्रम कानून विधेयक-2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकृति प्रदान की – गुजरात
  • वह फिल्म जिसको सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया - एंब्रेस ऑफ द सर्पेट
  • वह नेता जो बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए- विजय कुमार चौधरी
  • वह क्झिलादी जिसने मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता- ठाकुर अनूप सिंह
  • सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी-7.4 प्रतिशत
  • वह देश जिसने आतंकी गतिविधियों के द्रष्टिगत वीजा छूट कार्यक्रम को किया सख्त- अमेरिका
  • जिस देश में आयोजित सम्मलेन में भाग लेने के बाद प्रधान मंत्री भारत पहुंचे- फ्रांस
  • वैश्विक संस्था जिसने विश्व के जलवायु परिवर्तन प्रभावित देशों में एंटीसिपेट, एब्सोर्ब, रीशेप नामक पहल आरंभ की - संयुक्त राष्ट्र
  • एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम, दुबई (एबीएलएफ)-2015 में सम्मानित किये गये भारतीय उद्योगपति - हिंदुजा ब्रदर्स
  • 30 नवम्बर 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 40 स्कूलों के बच्चों को जो अवार्ड प्रदान किये - इग्नाइट अवार्ड
  • सोवियत संघ काल के प्रसिद्ध रूसी हास्य फिल्म निर्देशक जिनका नवम्बर 2015 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया -एल्डर रयाज़ानोव
  • वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से इस्तीफा दिया – अनिल कुंबले
  • वह अभिनेता जो 46वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बने - ए आर रहमान
  • वह शहर जहाँ मोदी-शरीफ ने काफी समय बाद बातचीत की- पेरिस
  • वह अंग्रेजी साप्ताँहिक पत्रिका जिसने हिन्दूत शासक पर टिप्पेणी के मामले देश के गृह मंत्री से खेद व्यक्त किया खेद व्येक्त् किया -आउटलुक
  • नेपाल का वह संगठन जिसने सरकार के समक्ष 11 सूत्री मांग रखी - मधेसी
  • ताजमहल के हिंदू मंदिर होने के सुबूत नहीं मिले, यह स्पस्टीकरण किसने दिया- भारत सरकार
  • भारत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की सुलभता संबंधी वैश्विक सूची में 167 देशों के बीच नीचे जिस पायेदान पर है.- 131वें
  • मानव ससाधन विकास मंत्रालय ने जिन पुस्तकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल न करने का निर्णय लिया - धार्मिक पुस्तकें
  • जिस क्रिकेटर को भारतीय पिचों पर खेलना सबसे मुश्किल लगता है- डुप्लेसिस, साउथ अफ्रिका
  • भारत ने कहा- विकसित देश, विकासशील देशों को स्विच्छ , किफायती ऊर्जा सुलभ करायें यह सुझाव पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मे लन में जिसने दिया- भारत  
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्रि मोदी और फ्रांस के राष्ट्रकपति फ्रांस्वा ओलांद ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठजोड़ का शुभारंभ किया इसमें देशों की संख्या -121 देश
  • जिस एअर लाइन्स ने नए पायलटों के लिए बांड की रकम बढ़ाने का फैसला लिया - एयर इंडिया
  • मकाउ ओपन खिताब जीतने पर बाइ सिंधू को पुरस्कार स्वरुप जो धन राशि देगा -10 लाख रूपये
  • शारजाह में आयोजित टी 20 क्रिकेट मैच में जिस देश ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाकिस्तान को 3-0 से हराया - इंग्लैंड
  • वह देश जिसने तीन शीर्ष एथलेटिक्स अधिकारियों को नाइकी से मिली प्रायोजन राशि को हड़पने और डोपिंग रोधी नियंत्रण को विकृत करने के संदेह में निलंबित कर दिया - कीनिया
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने लगातार तीसरी बार मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता - पीवी सिन्धु
  • वह देश जिसके खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने के लिए आदेश पत्र पर हस्ताक्षर किये – तुर्की
  • पहला डे नाईट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • वह समूह जिसके तहत बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और जैक मा समेत दुनिया के टॉप उद्योगपतियों ने एक समूह गठित किया - ब्रेकथ्रू एनर्जी कोऐलिशन
  •  वर्ष 2015 डेविस कप विजेता देश – ब्रिटेन
  • वह व्यक्ति जिसे राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल महासचिव नियुक्त- पेट्रीसिया स्कॉटलैंड
  • ऑस्ट्रेलिया के वह फुटबॉल खिलाड़ी जिनका खराब स्वास्थ्य के कारण 29 नवंबर 2015 को निधन हो गया.- जॉय मार्सटो
  • भारतीय मूल का वह बैंकर जिसे यूएई में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार का प्रमुख नियुक्त- सोम सुब्रतो
  • महिला व पुरुष दोनों वर्गों में दिल्ली हाफ मैराथन में पहली बार विजेता बननेवाले खिलाड़ी- बिरहानु लेगेसी और सिंथिया लीमो
  • वह एशियाई देश जो भारत में मेट्रो परियोजना विस्तार के लिए 5,479 करोड़ रूपए का ऋण देगा- जापान
  • आईसीसी ने अवैध गेंद बाजी के चलते इस खिलाड़ी पर प्रतिबन्ध लगाएं हैं – सुनील नारायण
  •  फेम इंडिया इको ड्राइव इस योजना का हिस्सा है – एनईएमएमपी (नेशनल इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी मिशन प्लान)
  •  वर्ष 2014 विश्व रोबोट ओलंपियाड यहाँ आयोजित किया गया – दोहा, क़तर
  • शीर्ष स्तर का वह नेता जिसके खिलाफ नागरिकता विवाद याचिका सर्वोच्चन्यायलय ने खारिज की- राहुल गाँधी  
  • वह देश जिसने हवाईअड्डे पर यात्रियों के मार्ग दर्शन के लिए 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के तहत रोबोट विकसित– एम्सटर्डम
  • माइक्रोसॉफ्ट ने नए लॉन्च किए स्मार्टफोन लुमिया 950 और 950  एक्सएल में जिस नवीनतम वर्जन का प्रयोग किया गया.- विंडोज 10
  • जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश गए - पेरिस
  • वह राज्य जहाँ नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हुआ- बिहार
  • वह शारीरिक बीमारी जिसकी पुनर्रावृत्ति की रोकथाम के लिए टीका जारी किया गया- पोलियो
  • वह देश जहाँ जहरीली गैस के कारण 10 नागरिकों की मौत हो गयी- चीन
  • लियोंडलबासेल पॉलीप्रापीलीन कम्पाउंडिंग आधारित जिस कारोबार कंपनी का अधिग्रहण करेगा- जायलॉग प्लास्टअलायज
  • डेयरी उत्पाद की वह कंपनी जिसने ‘क्वॉलिटी’ ब्रांड नाम के तहत दूध और दही उत्पादों की बिक्री शुरू की - क्वॉलिटी लि.
  • भारतीय तट रक्षक बल में इस नए इंटरसेप्टर को शमिल किया गया – आईसीजीएस 422
  • सीबीडीटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एके जैन

 

 

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

  • जिस देश की संसद में सीरिया के आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी दी गयी- जर्मनी
  • दुनिया की चार बड़ी टैक्सी कंपनियों से जिस भारतीय टैक्सी कंपनी ने हाथ मिलाया- ओला
  • वह राज्य जहाँ सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 % आरक्षण दिया गया- बिहार
  • वह राज्य जहाँ के विधायकों की सैलरी दिल्ली के विधायकों की सैलरी से भी ज्यादा है- असम
  • वह सोशल साईट जिसने भारत में लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद का गठन किया – फेसबुक
  • एक करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी करने पर अब  जितने वर्ष की सजा- दो साल
  • रियो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम - मेरीकाम
  • अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में सिंगापुर स्लैमर्स को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाली टीम- इंडियन एसेज
  • दर्ज करने वाली टीम- इंडियन एसेज वह राज्य जहाँ एक विधेयक पास करके विधायकों ने अपनी सैलरी 400% बढ़ा ली- दिल्ली
  • वह देश जिसने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये- अमेरिका
  • खेल सम्बन्धी वह संस्था जिसने करप्शन केस में 16 और अधिकारियों पर मुक़दमा चलाने के आदेश दिए और दो अधिकारी अरेस्ट कराए- फ़ीफ़ा
  • ने वह भारतीय खिलाडी जिसने अपनी ही सरजमीं पर जड़ी अपनी पहली सेंचुरी- रहाणे
  • वह अभिनेता जो सिंगापुर स्लैमर्स के सहमालिक बने - अमिताभ बच्चन
  • भारत और कोरिया गणराज्य के बीच यातायात सम्बन्धी जिस सेवा पर समझौता हुआ- हवाई
  • रेल मंत्रालय ने जल के उचित प्रयोग के लिए जिस मंत्रालय के साथ समझौत किया है- जल मंत्रालय
  • किस फिल्म एवार्ड को तमिलनाडु में भारी वर्षा के चलते स्थगित कर दिया गया- आईफा उत्सवम
  • इस संस्थान को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने के लिए विधयेक पारित किया गया- भारतीय मानक ब्यूरो
  • इस भारतीय मूल की अमेरिकी आरएसएनए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- डॉ विजय एम राव
  • टीडीएस न जमा करने पर होगी जितने साल की सजा होगी- 7 साल की जेल
  • वह संस्थान जिसने पर्यावरण (संरक्षण) संशोधन नियम 2015 हेतु मसौदा जारी किया - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • वह सार्वजनिक उपक्रम जिसने सत्यनिष्ठा पैक्ट अपनाने हेतु ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – एनटीसी
  • दिल्ली विधानसभा में पारित विधेयक द्वारा विधायकों के मासिक भत्ते में इतनी बढ़ोतरी की गयी– 400 प्रतिशत
  • वह नेवि‍एशन कंपनी जिसके साथ फ्लि‍पकार्ट ने हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की- मैपमायइंडि‍या
  • भारत का वह पहला राज्य जिसने रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू की- हिमाचल प्रदेश
  • संसद में जैव प्रौद्योगिकी विधेयक 2015 जिसके लिए पारित हुआ- क्षेत्रीय केन्द्र
  • वह देश जहाँ सेना में सभी लड़ाकू भूमिकाएं निभाएंगी महिलाएं- अमेरिका
  • वह देश जो 35 साल बाद ब्रिटेन को हरा वर्ल्ड लीग हाकी के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचा- भारत
  • वह व्यवस्था जो अगले महीने से पीएफ से पैसा निकालने पर लागू की गयी है- टीडीएस लागू
  • वह राज्य जहाँ इस वर्ष 9वीं और 11वीं की परीक्षा नहीं होगी - छत्तीसगढ़
  • आईपीटीएल टेनिस टीम जिस अभिनेता ने खरीदी – अमिताभ बच्चन
  • मोबाइल का वह नया वर्जन जोल सैमसंग ने लॉन्च किया-  गैलेक्सी ए35 और ए7
  • कम्युनिकेशन क्षेत्र की वह कम्पनी जो अपने 22 हजार करोड़ के टॉवर बेचेगा- रिलायंस
  • वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई ने सम्मानित किया - वीरेंद्र सहवाग
  • फिरोजशाह कोटला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत में जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी - टीम इंडिया
  • वह आईटी कम्पनी जो भारत में फोंस के डिजायन व टेस्टिंमग पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी- लावा
  • इंटरनेट क्षेत्र को वह कम्पनी जिसे डिस्काउंट स्ट्रैटेजी के कारण 2000 करोड़ का घाटा हुआ- फ्लिपकार्ट
  • “ताकि टूटे नहीं कनेक्शहन” के तहत चेन्नई में बाढ़ पीड़ितों के बीच संचार माध्यम बना रहे इसकी अगुवाई करने वाला समूह- टेलीकॉम कं‍पनियां
  • वह खिलाडी जो आइसीसी टेस्टट टीम ऑफ द ईयर का कप्तांन चुना गया -कुक
  • वह आतंकी संगठन जो अमेरिका और चीन के लिए गंभीर खतरा है -‘आईएसआईएस'
  • सुप्रीम कोर्ट के वह वरिष्ठतम जज जिन्होंने 3 दिसंबर 2015 को भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ली- न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर
  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हाल ही में जिस वस्तु के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से मुक्त करने की घोषणा की: जहाज (शिप)
  • वह संस्था जिसने दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के मामले बिहार को सबसे आगे बताया: ब्रिकवर्क रेटिंग्स
  • वह अमेरिकी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी जिसने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ 1 दिसंबर 2015 को एक समझौता किया- अरिसेंट
  • भारत और फ्रांस ने पेरिस में जिस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का शुभारंभ किया – सौर्य ऊर्जा
  •  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में जितने नए आईआईटी संस्थान खोलने को मंजूरी प्रदान की – 6
  • देश का पहला डिस्प्ले डेबिट कार्ड जिस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया – एक्सिस बैंक
  • अक्षम लोगों के लिए विशेष सेवा प्रदाता कम्पनी – उबेर
  • जिस देश की सरकार ने दिसम्बर 2015 को आर्थिक मंदी की घोषणा की– ब्राज़ील
  • वह खिलाड़ी जिसने नौ मिनट में पांच गोल करके विश्व कीर्तिमान बनाया - रॉबर्ट लेवांडोवस्की
  • वह देश जिसके साथ दोहरे कराधान से बचाव हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी – जापान
  • सौर ऊर्जा के विकास हेतु भारत ने जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी – जर्मनी
  • बिल क्लिंटन के कार्यकाल के समय कार्यरत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जिनका कैंसर के कारण निधन हो गया - सैंडी बर्गर
  • वह कार निर्माता कंपनी जिसे राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया - फॉक्सवैगन
  • वह राजनेता जिसने लोकसभा में मृत्युदंड समाप्त करने की मांग उठाई- शशि थरूर
  • वह देश जो आईएसआईएस से लड़ने के लिए इराक में भेजेगा कार्टर विशेष बल - अमेरिका
  • वह राष्ट्राध्यक्ष जिसने जलवायु समझौते के कुछ हिस्सों का पालन कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया- ओबामा
  • वह देश जहाँ समाचार चैनल पर गेनेड हमले में तीन लोग घायल हुए- पाकिस्तान
  • वह देश जिसने 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेज़बानी करने के विरोध में वोट दिया – (शहर हैम्बर्ग) जर्मनी
  • वह कर निर्माता कम्पनी जिसकी नवंबर में कारो की बिक्री 9.7 फीसद बढ़ी- मारुति सुजुकी
  • वह देश जहाँ पहला मीडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया – बीजिंग, चीनकारखाना अधिनियम 1948 की जिस धारा में संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली – 66वें
  • ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स का सम्बन्ध जिससे है – उच्च गुणवत्ता की शिक्षा
  • मार्गी साथी का सम्बन्ध जिस क्षेत्र से था -  नाट्य
  • दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- ई-इंडिया पुरस्कार
  • वह देश जिसकी कैबिनेट ने 1 दिसम्बर 2015 को आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य सहायता देने हेतु आदेश जारी किया – जर्मनी
  • वह राज्य जिसने दिसम्बर 2015 को पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किया – झारखण्ड
  • जिन्हें पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया - रोच मार्क
  • भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक जिनका श्वास समस्या के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया - उस्ताद सबरी खान
  • वह राज्य जिसके श्रम कानून विधेयक-2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकृति प्रदान की – गुजरात
  • वह फिल्म जिसको सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया - एंब्रेस ऑफ द सर्पेट
  • वह नेता जो बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए- विजय कुमार चौधरी
  • वह क्झिलादी जिसने मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता- ठाकुर अनूप सिंह
  • सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी-7.4 प्रतिशत
  • वह देश जिसने आतंकी गतिविधियों के द्रष्टिगत वीजा छूट कार्यक्रम को किया सख्त- अमेरिका
  • जिस देश में आयोजित सम्मलेन में भाग लेने के बाद प्रधान मंत्री भारत पहुंचे- फ्रांस
  • वैश्विक संस्था जिसने विश्व के जलवायु परिवर्तन प्रभावित देशों में एंटीसिपेट, एब्सोर्ब, रीशेप नामक पहल आरंभ की - संयुक्त राष्ट्र
  • एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम, दुबई (एबीएलएफ)-2015 में सम्मानित किये गये भारतीय उद्योगपति - हिंदुजा ब्रदर्स
  • 30 नवम्बर 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 40 स्कूलों के बच्चों को जो अवार्ड प्रदान किये - इग्नाइट अवार्ड
  • सोवियत संघ काल के प्रसिद्ध रूसी हास्य फिल्म निर्देशक जिनका नवम्बर 2015 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया -एल्डर रयाज़ानोव
  • वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से इस्तीफा दिया – अनिल कुंबले
  • वह अभिनेता जो 46वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बने - ए आर रहमान
  • वह शहर जहाँ मोदी-शरीफ ने काफी समय बाद बातचीत की- पेरिस
  • वह अंग्रेजी साप्ताँहिक पत्रिका जिसने हिन्दूत शासक पर टिप्पेणी के मामले देश के गृह मंत्री से खेद व्यक्त किया खेद व्येक्त् किया -आउटलुक
  • नेपाल का वह संगठन जिसने सरकार के समक्ष 11 सूत्री मांग रखी - मधेसी
  • ताजमहल के हिंदू मंदिर होने के सुबूत नहीं मिले, यह स्पस्टीकरण किसने दिया- भारत सरकार
  • भारत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की सुलभता संबंधी वैश्विक सूची में 167 देशों के बीच नीचे जिस पायेदान पर है.- 131वें
  • मानव ससाधन विकास मंत्रालय ने जिन पुस्तकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल न करने का निर्णय लिया - धार्मिक पुस्तकें
  • जिस क्रिकेटर को भारतीय पिचों पर खेलना सबसे मुश्किल लगता है- डुप्लेसिस, साउथ अफ्रिका
  • भारत ने कहा- विकसित देश, विकासशील देशों को स्विच्छ , किफायती ऊर्जा सुलभ करायें यह सुझाव पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मे लन में जिसने दिया- भारत  
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्रि मोदी और फ्रांस के राष्ट्रकपति फ्रांस्वा ओलांद ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठजोड़ का शुभारंभ किया इसमें देशों की संख्या -121 देश
  • जिस एअर लाइन्स ने नए पायलटों के लिए बांड की रकम बढ़ाने का फैसला लिया - एयर इंडिया
  • मकाउ ओपन खिताब जीतने पर बाइ सिंधू को पुरस्कार स्वरुप जो धन राशि देगा -10 लाख रूपये
  • शारजाह में आयोजित टी 20 क्रिकेट मैच में जिस देश ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाकिस्तान को 3-0 से हराया - इंग्लैंड
  • वह देश जिसने तीन शीर्ष एथलेटिक्स अधिकारियों को नाइकी से मिली प्रायोजन राशि को हड़पने और डोपिंग रोधी नियंत्रण को विकृत करने के संदेह में निलंबित कर दिया - कीनिया
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने लगातार तीसरी बार मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता - पीवी सिन्धु
  • वह देश जिसके खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने के लिए आदेश पत्र पर हस्ताक्षर किये – तुर्की
  • पहला डे नाईट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • वह समूह जिसके तहत बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और जैक मा समेत दुनिया के टॉप उद्योगपतियों ने एक समूह गठित किया - ब्रेकथ्रू एनर्जी कोऐलिशन
  •  वर्ष 2015 डेविस कप विजेता देश – ब्रिटेन
  • वह व्यक्ति जिसे राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल महासचिव नियुक्त- पेट्रीसिया स्कॉटलैंड
  • ऑस्ट्रेलिया के वह फुटबॉल खिलाड़ी जिनका खराब स्वास्थ्य के कारण 29 नवंबर 2015 को निधन हो गया.- जॉय मार्सटो
  • भारतीय मूल का वह बैंकर जिसे यूएई में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार का प्रमुख नियुक्त- सोम सुब्रतो
  • महिला व पुरुष दोनों वर्गों में दिल्ली हाफ मैराथन में पहली बार विजेता बननेवाले खिलाड़ी- बिरहानु लेगेसी और सिंथिया लीमो
  • वह एशियाई देश जो भारत में मेट्रो परियोजना विस्तार के लिए 5,479 करोड़ रूपए का ऋण देगा- जापान
  • आईसीसी ने अवैध गेंद बाजी के चलते इस खिलाड़ी पर प्रतिबन्ध लगाएं हैं – सुनील नारायण
  •  फेम इंडिया इको ड्राइव इस योजना का हिस्सा है – एनईएमएमपी (नेशनल इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी मिशन प्लान)
  •  वर्ष 2014 विश्व रोबोट ओलंपियाड यहाँ आयोजित किया गया – दोहा, क़तर
  • शीर्ष स्तर का वह नेता जिसके खिलाफ नागरिकता विवाद याचिका सर्वोच्चन्यायलय ने खारिज की- राहुल गाँधी  
  • वह देश जिसने हवाईअड्डे पर यात्रियों के मार्ग दर्शन के लिए 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के तहत रोबोट विकसित– एम्सटर्डम
  • माइक्रोसॉफ्ट ने नए लॉन्च किए स्मार्टफोन लुमिया 950 और 950  एक्सएल में जिस नवीनतम वर्जन का प्रयोग किया गया.- विंडोज 10
  • जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश गए - पेरिस
  • वह राज्य जहाँ नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हुआ- बिहार
  • वह शारीरिक बीमारी जिसकी पुनर्रावृत्ति की रोकथाम के लिए टीका जारी किया गया- पोलियो
  • वह देश जहाँ जहरीली गैस के कारण 10 नागरिकों की मौत हो गयी- चीन
  • लियोंडलबासेल पॉलीप्रापीलीन कम्पाउंडिंग आधारित जिस कारोबार कंपनी का अधिग्रहण करेगा- जायलॉग प्लास्टअलायज
  • डेयरी उत्पाद की वह कंपनी जिसने ‘क्वॉलिटी’ ब्रांड नाम के तहत दूध और दही उत्पादों की बिक्री शुरू की - क्वॉलिटी लि.
  • भारतीय तट रक्षक बल में इस नए इंटरसेप्टर को शमिल किया गया – आईसीजीएस 422
  • सीबीडीटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एके जैन

 

 

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News