जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इस स्थान पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया – मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
• इस राज्य ने पीने के पानी के संकट को गंभीर स्थानीय आपदा में शामिल करने का निर्णय लिया – झारखंड
• राष्ट्रपति ने हाल ही में इस खाद्य वस्तु पर उपकर संशोधन विधेयेक-2015 को मंजूरी प्रदान की – चीनी
• इस देश ने एच-1 बी और ए-1 वीजा की कुछ श्रेणियों के शुल्क में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की – अमेरिका
• फीफा के महासचिव जिन्हें फीफा आपात समिति द्वारा बर्खास्त किया गया - जेरोम वाल्के
• विश्वविद्यालय वर्ष 2016 के जनवरी माह में भारत में आरटीआई पर कोर्स चलाने वाला देश का पहला विश्विद्यलय बन जाएगा – मुंबई विश्वविद्यालय
• जेंडर ल्यूरी को इस कम्पनी का सीईओ नियुक्त किया गया – सर्वे मंकी
• वर्ल्ड बैंक ने भारत में भ्रष्टाचर कम करने के लिए भारत की इस डिजिटल सेवा को रिपोर्ट में जगह दी – आधार
• बीपी पीआईसी को भारत में विमानन कंपनियों को जेट इंधन बेचने की मंजूरी दी गई यह कम्पनी इस देश की है – लंदन
• ओला ने इस कम्पनी के साथ अपने ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया – एडूकार्ट्स
• वह कंपनी जिस पर धन जुटाने की अवैध योजनाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 12 जनवरी 2016 को प्रतिबंध लगा दिया: करीना इन्फोटेक
• वह राज्य जिसने हाल ही में राज्य में जादू-टोने जैसी घटनाओं से संबंधित क्रियाकलापों पर त्वरित कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को 12 जनवरी 2016 को मंजूरी दी: झारखंड
• वह देश जिसके क्रिकेटरों ने हाल ही में मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) में खेलने हेतु एक साथ संन्यास लेने की घोषणा की: पाकिस्तान
• वह संस्थान जिसने 2015-16 का नेशनल अवार्ड ऑन ई गवर्नेस जीता – कर्मचारी भविष्य निधि संस्थान
• यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के बोर्ड ऑफ डाईरेक्टर्स द्वारा यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में चयनित व्यक्ति - एडवर्ड मोंसर एवं पुनीत रंजन
• यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल की स्थापना जिस उदेश्य से 1975 में की गयी - भारत और अमेरिका के निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित करना
• जवाहरलाल नेहरु एंड द इंडियन पोलिटी इन पर्सपेक्टिव के लेखक - प्रोफेसर पी जे अलेक्जेंडर
• इंडो अमेरिकन वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती ने जिस नए डिवाइस की खोज की – ग्लैक्टोसिस्मोलोजी
• इंडोनेशिया का वह शहर जहां 14 जनवरी 2016 को हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गयी-जकार्ता
• किस टेनिस महिला जोड़ी ने 2016 में टेनिस में सबसे ज्यादा लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया - सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
Latest Stories
Current Affairs Quiz 12 सितंबर 2025: ‘ज्ञान भारतम् पोर्टल’ किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation