करेंट अफेयर्स ई-बुक (eBook) जून-2013 में, प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी चयनित घटनाओं का वृहद संकलन एवं उनका तथ्यपरक विवेचन तथा विश्लेषण किया गया है. साथ ही इसमें इन घटनाओं की पृष्ठिभूमि का भी वर्णन किया गया है. ये घटनाएं भारत और विश्व के विभिन्न क्षेत्रों यथा-राजनैतिक, सामजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, भौगोलिक, खेल, अंतरिक्ष, पर्यावरणीय, चिकित्सकीय एवं साहित्य, से सम्बंधित हैं. इसमें विभिन्न देशों के सीमा विवाद, देश के अंदर अन्य महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों का वर्णन किया गया. यह समस्त पाठ्य सामग्री www.jagranjosh.com के विशेषज्ञों द्वारा जून 2013 माह के करेंट अफेयर्स पर तैयार की गई है.
करेंट अफेयर्स eBook जून-2013 में करेंट अफेयर्स से सम्बंधित घटनाओं पर आधारित करेंट क्विज भी दिए गए हैं. ये क्विज राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, विज्ञान एवं तकनीक, अर्थव्यवस्था एवं कार्पोरेट से सम्बंधित हैं जो कि सिविल सेवाओं (IAS\PCS), बैंकिंग, SSC, UGC, NET, TET के लिए उपयोगी हैं.
आईएएस और यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो गई है. इसकी मुख्य परीक्षा अक्टूबर-नवम्बर में होने की संभावना है. इन परीक्षाओं के लिए यह ई-बुक अत्यंत महत्त्वपूर्ण है.
विदित हो कि राजस्थान पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसके प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है. परन्तु इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए तो ये करेंट अफेयर्स eBook रामबाण सिद्ध होगी.
करेंट अफेयर्स ई-बुक (eBook) जून-2013 प्रतिदर्श (Preview or Sample) के माध्यम से आप इस ई-बुक की एक झलक पा सकते हैं.
करेंट अफेयर्स हिंदी ई-बुक (eBook) जून -2013
Comments
All Comments (0)
Join the conversation