कर्नाटक की अभिशिक्ता एस शेट्टी ने मिस साउथ इंडिया-2014 का खिताब जीता. कर्नाटक की अदिति शेट्टी प्रथम उपविजेता और मेघना शेट्टी दूसरी उपविजेता रहीं. अभिशिक्ता एस शेट्टी को वर्ष 2013 के खिताब की विजेता तमिलनाडु की अनुषा वेंकटरमण ने कोयंबटूर के ली मेरिडियन होटल में 19 जुलाई 2014 को मिस साउथ इंडिया-2014 का ताज पहनाया गया. मिस साउथ इंडिया प्रतियोगिता के क्रम में यह 11वां संस्करण है.
मिस साउथ इंडिया-2014 का आयोजन पेगासस द्वारा किया गया. पेगासस के संस्थापक अध्यक्ष अजित रवि हैं.
मिस साउथ इंडिया-2014 के अन्य विजेता
• आर राक्समी - मिस क्वीन आंध्र प्रदेश खिताब
• दृष्टिमिता गौड़ा - मिस क्वीन कर्नाटक खिताब
• अर्चना जयकृष्णनन - मिस क्वीन केरल खिताब
• श्री ईर्रा- मिस तमिलनाडु खिताब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation