कार्यस्थल पर भेदभाव पर रोक लगाने के लिए यूक्रेनी संसद ने श्रम संहिता में संशोधन को मंजूरी दी

Nov 16, 2015, 15:58 IST

450 सदस्यीय संसद में यौन अल्पसंख्यक विरोधी भेदभाव विधेयक के रूप में श्रम संहिता में संशोधन के प्रस्ताव को न्यूनतम मत 226 के मुकाबले 234 मतों से पारित किया गया.

यूक्रेन की संसद ने 12 नवंबर 2015 को समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव सहित कार्यस्थल पर भेदभाव के सभी रूपों पर रोक लगाने के लिए देश के श्रम संहिता में संशोधन को मंजूरी दे दी.

450 सदस्यीय संसद में यौन अल्पसंख्यकों विरोधी भेदभाव विधेयक के रूप में श्रम संहिता में संशोधन के प्रस्ताव को न्यूनतम मत 226 के मुकाबले 234 मतों से पारित किया गया.

इस बिल के जरिये उम्र, स्वास्थ्य, जाति, राजनीतिक झुकाव, धर्म, परिवार और संपत्ति, सामाजिक और विदेशी मूल, लिंग पहचान और यौन अभिविन्यास के आधार पर कार्यस्थल पर किये जाने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाई गयी है.

 

यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंकें ने संसद की इस ऐतिहासिक कार्रवाई का स्वागत किया. इसके माध्यम से यूक्रेन के यूरोपीय संघ (ईयू) के वीजा मुक्त व्यवस्था या शेंगेन क्षेत्र में शामिल होने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा.

इससे पूर्व कार्यस्थल पर समलैंगिकों के साथ भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने के लिए चार बार लाये गए इस बिल को खारिज कर दिया गया था. इस बिल को देश के रूढ़िवादी ईसाई परंपराओं के लिए एक चुनौती के रूप में संसद में कुछ लोगों द्वारा लाया गया था.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News