कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) की पहली और दूसरी इकाई को चालू करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को मद्रास उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2012 को खारिज कर दिया. इसके साथ ही मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायामूर्ति पी ज्योतिमणि और डी दुरईस्वामी की पीठ ने कुडनकुलम संयंत्र में ईंधन डालने और इसकी पहली इकाई को शुरू करने का निर्देश दिया. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) भारत के तमिलनाडु राज्य के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) को भारत और रूस के संयुक्त प्रयासों से तैयार किया जा रहा है.
विदित हो कि पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी संगठन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की ओर से अगस्त 2011 से कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र का विरोध किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation