कुश्ती कोच यशवीर सिंह सहित छह कोचों का द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया. यशवीर सिंह ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के कोच हैं. यशवीर सिंह के अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोच बीआई फर्नाडिज (मुक्केबाजी), वीरेंद्र पूनिया (एथलेटिक्स), सुनील डबास (कबड्डी), डॉ सत्यपाल (पैराथेलेटिक्स) और हरिंदर सिंह (हॉकी) को चयनित किया गया. द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के अध्यक्ष भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान असलन शेर खान हैं. इस समिति में 15 सदस्य हैं.
क्यूबा के रहने वाले मुक्केबाजी कोच बीआइ फर्नाडिज पहले विदेशी कोच हैं जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन समिति ने चयनित किया. बीआई फर्नाडिज के कोच रहते भारत ने ओलंपिक में दो पदक जीते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation