इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने 29 अप्रैल 2015 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को भारत के वर्तमान कृषि संकट से निपटने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है. देवेन्द्र फडणवीस अपनी चार दिन की इस्राइल यात्रा पर हैं.
देवेन्द्र फडनवीस ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेतनयाहू विशेष रूप से महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में कृषि संकट का मुकाबला करने में सहयोग के लिए सहमत हुए हैं.
फडनवीस ने प्रधानमंत्री नेतनयाहू को अन्य क्षेत्रों जैसे आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा निर्माण एवं प्रोद्योगिकी में महाराष्ट्र के साथ सहयोग करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया.
उन्होंने इस्त्राइल को इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस में अपार अवसर दिए जाने का भरोसा दिलाया. भारत एवं इस्त्राइल के बीच कृषि तथा रक्षा दो प्रमुख सहयोग क्षेत्र हैं.
भारत को इस्राइल से बागवानी मशीनीकरण, प्रौद्योगिकी, संरक्षित खेती, नर्सरी प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई और कटाई उपरांत प्रबंधन जैसे मुद्दों पर लाभ प्राप्त हुआ है.
फडनवीस ने इस्त्राइल की 19वीं अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लिया. कृषि प्रौद्योगिकी पर दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शनियों में शामिल एग्रीटेक इस्राइल-2015 28 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation