सूचना के अधिकार को अधिक सशक्त एवं प्रक्रिया को अधिक सहज बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों एवं विभागों से सूचना पाने हेतु एक पोर्टल की शुरूआत 21 अगस्त 2013 से की. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सूचना के अधिकार के तहत मांगी जा सकने वाली सूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरटीआईऑनलाईन डॉट जीओवी डॉट इन नामक पोर्टल की उद्घाटन कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा किया गया.
सूचना के अधिकार हेतु लाँच किये गये पोर्टल के माध्यम से सूचना पाने हेतु आवेदकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक व इसकी सहयोगी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा एवं भारतीय स्टेट बैंक के ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जा सकेगा.
विदित हो कि सूचना के अधिकार के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा इससे पहले सिर्फ 40 मंत्रालयों, विभागों एवं आयोगों के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों से इस नये पोर्टल के माध्यम से सूचना मांगी जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation