केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को 6 फरवरी 2016 को अपनी मंजूरी दी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव की मौजूदगी में उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया.
उपरोक्त के साथ ही साथ झारखंड के शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई.
मुख्य तथ्य:
• झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में कृषि के पुनरुद्धार के लिए नीति आयोग को सरकार की ओर से 5712.18 करोड़ रुपये के विशेष सहायता से संबंधित प्रस्ताव सुपुर्द किया.
• स्मार्ट ग्राम परियोजना के तहत गांवों के विकास के लिए स्मार्ट ग्राम परियोजना नीति आयोग को समर्पित की गयी है, जिसमें 525 करोड़ की व्यवस्था हो.
• मान्यताप्राप्त उच्च शिक्षा को दिये जाने वाले कंट्रीब्यूशन को 200 प्रतिशत तक कर से राहत दी जाए. आयकर दाताओं को बच्चे की शिक्षा पर आयकर की छूट की सीमा एक लाख की जाए.
• रांची में बननेवाली नई राजधानी के लिए 4095.30 करोड़ की सहायता देने का अनुरोध.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation