केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय : अप्रैल 2015 में जारी होगी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूची

Mar 23, 2015, 14:00 IST

19 मार्च 2015 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अप्रैल 2015 में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूची जारी करने की घोषणा की

19 मार्च 2015 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अप्रैल 2015 में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूची जारी करने की घोषणा की. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूची हवा की गुणवत्ता समझने का सरल, समग्र और आसान तरीका है. यह सूची स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले  आठ प्रमुख प्रदूषण कारकों को मापेगा. इनमें मुख्य रूप से (पीएम 10 और पीएम 2.5) नाइटोजन डायऑक्साइड, सल्फर डायऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, अमोनिआ शामिल हैं. इसमें स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों के बारे में जानकारी का प्रसार अलग-अलग रंगों में आसान पहचान वाले प्रारूप के माध्यम से किया जाएगा.  प्रत्येक रंग सूची के एक स्तर को दर्शाएगा. इसमें छह स्तर अच्छा, संतोषजनक, मामूली प्रदूषित, कम, बहुत कम और गंभीर शामिल होंगे.  इसके बाद दस लाख से अधिक आबादी वाले 66 शहरों में प्रदूषण निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. वर्तमान में इस प्रकार के 46 स्टेशन हैं, जिनमें 16 शहरों में लगातार निगरानी करने की क्षमता है. लोगों को प्रकृति की हकीकत और शहरों की हवा की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करने की दिशा में इस सूची का जारी होना एक महत्वपूर्ण पहल होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को सीमा से अधिक बताया गया है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News