देश भर में महिलाओं के स्वसहायता समूह के प्रसार पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों को 6 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की. इन परिवर्तनों से इस मिशन को और भी अधिक प्रभावकारी और शीघ्रतापूर्वक कार्यान्वित करने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होने हैं और देश के ग्रामीण क्षेत्र में नई आजीविकाएं सृजित करने और महिलाओं के सशक्तीकरण में सहायता प्राप्त होनी है.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किए गए परिवर्तन
• लक्षित समूहों की पहचान प्रक्रिया में सुधार करना
• देश के 150 जिले में ब्याज में रियायत और अतिरिक्त रियायत उपलब्ध कराना
• वित्तीय सहायता प्रणाली में सुधार करना
• अधिक प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए मिशन के अधीन राष्ट्रीय स्तर की समिति स्थापित करना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation