केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का 14 अगस्त 2012 को चेन्नई में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.
विलासराव देशमुख 12 जुलाई 2011 से वर्तमान तक केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री के साथ ही भू-विज्ञान मंत्री रहे. वह 19 जनवरी 2011 से 12 जुलाई 2011 तक ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) और मई 2009 से जनवरी 2011 तक भारी केंद्रीय उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री रहे. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अगस्त 2009 में विलासराव देशमुख राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
वह दो बार 7 सितंबर 2004 से 5 दिसंबर 2008 तक और 18 अक्टूबर 1999 से 16 जनवरी 2003 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे. देशमुख मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष भी थे. विलासराव देशमुख वर्ष 1980 से 1995 तक लगातार तीन चुनावों में लातूर विधानसभा से चुने गए. महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में विलासराव देशमुख का निर्वाचन क्षेत्र लातूर रहा.
विलासराव देशमुख ने पुणे विश्वविद्यालय से विज्ञान और ऑर्ट्स दोनों में स्नातक थे. पुणे के ही इंडियन लॉ सोसाइटी लॉ कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई की. विलासराव देशमुख और उनकी पत्नी वैशाली देशमुख को तीन बेटे हैं. अमित देशमुख, रितेश देशमुख और धीरज देशमुख. अमित देशमुख लातूर से विधायक हैं. जबकि रितेश देशमुख हिंदी फिल्मों के अभिनेता हैं. उनका जन्म 26 मई 1945 को लातूर जिले के बाभालगांव के एक मराठा परिवार में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation