केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने 3 नवंबर 2015 को ‘टार्गेट ओलंपिक पॉडियम’ (टीओपी) योजना शुरू की. इसका उद्देश्य वर्ष 2016 और वर्ष 2020 के ओलंपिकों में संभावित पदक विजेताओं को सहायता प्रदान करना है. यह सहायता मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त होगी. टीओपी योजना के अंतर्गत सहायता धनराशि राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) से दी जाएगी.
विदित हो कि टीओपी योजना के तहत सहायता के लिए कुल 106 एथलीटों को चुना गया है. एनएसडीएफ ने अभिनव बिंद्रा के लिए 10.73 लाख रुपये जारी किए हैं, जो उन्हें टीओपी योजना के तहत जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए दिए जायेंगे. इस तरह टीओपी योजना के तहत बिंद्रा को प्रशिक्षण, उपकरणों की खरीद इत्यादि के लिए कुल 58.19 लाख रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही मंत्रालय ने मुक्केबाज मेरी कॉम को भी वित्तीय सहायता मंजूर की है, जो इंग्लैंड के लिवरपूल स्थित किर्कबी अमेच्योर कल्ब में चार्ल्स एटकिनसन से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation