केनरा बैंक ने 10 जून 2014 को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपनी सातवीं विदेशी शाखा खोली. अन्य छह विदेशी शाखा लंदन, लाइसेस्टर (ब्रिटेन), हांगकांग, शंघाई, बहरीन और जोहानसबर्ग में हैं.
इसका प्रतिनिधि कार्यालय शारजाह में है और एक संयुक्त उद्यम मास्को में है.
न्यूयॉर्क शाखा के उद्घाटन के साथ ही यह आठ देशों ब्रिटेन, अमेरिका, हांगकांग, चीन, बहरीन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और रूस के बैंकों में दर्ज हो गई.
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में बैंक दुबई, जर्मनी, ब्राजील, तंजानिया, जापान, नाइजीरिया और कतर में अपनी शाखाओं और कार्यालयों को खोलने की योजना बना रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation