केन्या के धावक अमोस मेंडी ने 41.175 किमी की दूरी दो घंटे 18 मिनट और 36 सेकंड में पूरी करके पुरुषों के वर्ग में 29वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन जीती. इथोपिया के रेगेस बाजिदा और टेरेस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
महिला वर्ग
केन्या की नैन्सी वांबुआ ने 71 मिनट और 55 सेकंड में दौड पूरी करके महिला वर्ग में हाफ मैराथन जीती. केन्या की मुसुयोका और इथियोपिया की टिंबिट क्रमश: दूसरे और स्थान तीसरे स्थान पर पर रहीं.
वर्ष 2014 के लिए पुणे अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन का विषय विश्व शांति था. आध्यात्मिक दादा जेपी वासवानी को वैश्विक स्तर पर शांति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
पुणे अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन के बारे में-
• पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन वर्ष 1983 में प्रारंभ हुई थी.
• भारत के एथलेटिक्स फेडरेशन ने दुनिया भर के धावकों के पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भाग लेने के कारण इसे नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप का दर्जा प्रदान किया.
• यह प्रतियोगिता हर वर्ष एक खास थीम के साथ आयोजित की जाती है और एक सामाजिक संदेश भी इसमें निहित रहता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation