गुजरात के पाटन जिले के चारनका गांव में 500 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क (GSP: Gujrat Solar Park) परियोजना का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर 2010 को किया. गुजरात सरकार ने वर्ष 2011 तक गुजरात सोलर पार्क से 200 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जबकि वर्ष 2012 तक इसकी उत्पादन क्षमता को 500 मेगावाट तक पहुंचाने की योजना है. 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाली इस परियोजना निर्माण पर लगभग 1247 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. परियोजना निर्माण के पहले चरण में राज्य सरकार ने 1080 हेक्टेयर भूमि आवंटित किया है.
सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों को सौर ऊर्जा पैदा करने के लिए तीस साल की लीज पर पार्क में भूमि दी जानी है. साथ ही कंपनियों को सौर ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों की विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने का अधिकार भी दिया जाना है. अनुमानतः निजी क्षेत्र द्वारा गुजरात सोलर पार्क में लगभग 7500 करोड़ रुपये निवेश होना है. योजना के अनुसार गुजरात सोलर पार्क में एक स्मार्ट ग्रिड ट्रांसमिशन नेटवर्क भी होगा, जिसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीईटीसीओ) द्वारा संचालित किया जाना है.
ज्ञातव्य हो कि गुजरात में पन-बिजली उत्पादन के सीमित साधन हैं और कोयला आधारित साधनों पर ज्यादा निर्भरता है. ऐसे में सौर ऊर्जा उत्पादन से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी लाई जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation