हरियाणा के गुड़गांव ग्वाल पहाड़ी स्थित टेरी (दि एनर्जी एंड रिसोर्सिज इंस्टीटयूट) परिसर में 1 जुलाई 2011 को भारत के पहले अक्षय ऊर्जा आधारित स्मार्ट मिनी ग्रिड सिस्टम का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. अक्षय ऊर्जा आधारित स्मार्ट मिनी ग्रिड सिस्टम को विकसित करने के लिए टेरी के महानिदेशक डा आरके पचौरी को केंद्रीय मंत्री ने बधाई दी.
ज्ञातव्य हो कि भारत में वर्ष 2022 तक 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री शिंदे के अनुसार देश में ऊर्जा की क्षति 25 प्रतिशत से भी अधिक है. केंद्र सरकार इसे 15 प्रतिशत से कम करने की योजना बना रही है. जबकि जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों में बिजली वितरण के क्षेत्र में नुकसान मात्र 3 से 4 प्रतिशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation