गूगल ने 10 जून 2014 को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर में सैटेलाइट फर्म स्काईबाक्स इमेजिंग को खरीदा. इस सौदे के तहत गूगल की ऑनलाइन मैपिंग सर्विस के लिए इमेज प्राप्त होंगी. उपग्रहों का इंटरनेट के उपयोग और आपदा राहत के समय विस्तार करने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
गूगल ने अप्रैल 2014 में टाइटन एयरोस्पेस का अधिग्रहण किया था. गूगल ने दक्षिणी गोलार्द्ध पर इंटरनेट का उपयोग देने के लिए गुब्बारे के एक छोटे नेटवर्क की शुरूआत की.
सर्च इंजन प्रमुख और फेसबुक जैसे अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियां वर्तमान में बैलून और उपग्रहों के माध्यम से विश्व स्तर पर इंटरनेट उपयोग में सुधार के प्रयासों में संलग्न हैं.
स्काईबाक्स
स्काईबाक्स कंपनी को वर्ष 2009 में स्थापित किया गया. फर्म ने दिसंबर 2014 में अपना पहला हाई रेशोल्यूशन उपग्रह स्काईसैट-1 अंतरिक्ष में स्थापित किया था.
स्काईबाक्स का उपग्रह 1मी प्रति पिक्सेल के वीडियो इमेज और चित्र मुहैया करा सकता है यहां तक कि सड़क पर चल रही एक कार को ट्रैक कर सकता हैं.
यह एक दिन में 16 बार पृथवी का चक्कर लागाता है, स्काईबाक्स कुल 24 उपग्रहों को लांच करने की तैयारी में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation