गैर बैंकिंग कंपनी द्वारा देश का पहला एटीएम महाराष्ट्र के ठाणे जिले के चंद्रपाडा में स्थापित किया गया. यह व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM) है. इस एटीएम का नाम इंडीकेश रखा गया है. यह एटीएम टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट्स सोल्यूशंस लिमिटेड द्वारा खोला गया. टाटा कम्युनिकेशंस की तरफ से शेयर बाजारों को यह जानकारी 27 जून 2013 को दी गई. टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट्स सोल्यूशंस लिमिटेड की योजना वर्ष 2016 तक ऎसे 15 हजार एटीएम लगाने की है.
टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट्स सोल्यूशंस लिमिटेड
यह कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.
एटीएम
एटीएम (ATM) का पूरा नाम ऑटोमैटिक टेलर मशीन (automatic teller machine ) है. भारत में पहले एटीएम की स्थापना वर्ष 1987 में की गयी थी. देश का पहला बायोमेट्रिक एटीएम हरियाणा के फरीदाबाद की मोहनागावं वाली स्टेट बैंक वाली शाखा में लगाया गया है. इसमें अंगूठा लगाकर पैसा पाने की सुविधा है.
व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM)
व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM) वह एटीएम जिसकी स्थापना गैर बैंकिंग कंपनी द्वारा स्थापित किया जाता है. इसके स्थापना की मंजूरी भारतीय रिजर्ब बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम-2007 (Payment and Settlement Systems Act 2007) के तहत फरवरी 2012 में प्रदान की.
विदित हो कि देश में 10 लाख लोगों पर केवल 98 एटीएम है, जबकि अमेरिका में यह 1390, ब्रिटेन में 530 और चीन में 211 हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation