गोपीनाथ पिल्लई ने गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड के अध्यक्ष पद से 29 अप्रैल 2015 को इस्तीफा दिया. गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड कंपनी की संस्थापक गोपीनाथ पिल्लई ने इस कंपनी के साथ 19 वर्षों तक काम किया.
कंपनी ने सह-संस्थापक प्रेम किशन गुप्ता को नया अध्यक्ष नियुक्त किया. वह कंपनी की शुरुआत से ही प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे है.
पिल्लई सिंगापुर स्थित थिंक टैंक दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष (ISAs) और सिंगापुर राज्य सरकार के ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ है.
गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स को नवी मुंबई में भंडारण, हैंडलिंग और कंटेनरीकृत रूप में निर्यात माल के समाशोधन का व्यवसाय शुरू करने हेतु वर्ष 1994 में स्थापित किया गया.
गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस), इनलैंड कंटेनर डिपो, लॉजिस्टिक और कोल्ड चेन स्टोरेज (हाल ही में स्नोमैन लॉजिस्टिक लिमिटेड में सूचीबद्ध) में कार्य करती है.
गोपीनाथ पिल्लई के बारे में
• गोपीनाथ पिल्लई का जन्म सिंगापुर में हुआ और उन्होंने अपने बचपन के 8 वर्ष केरल में बिताए.
• उन्होंने मलाया विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
• उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर के एक पत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की.
• वर्तमान में वह आईटी कंपनी स्टैंडर्ड्स केबल्स के अध्यक्ष हैं.
• पिल्लई पिछले 25 वर्षों से एक राजनयिक के रूप में सिंगापुर में अपनी सेवा दे रहे हैं.
• गोपीनाथ पिल्लई ने 1990 से 2008 तक ईरान के लिए अनिवासी राजदूत के रूप में भी अपनी सेवा दी है.
• गोपीनाथ पिल्लई को 2012 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से समानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation