20 चीतल हेलीकाप्टरों की प्राप्ति के लिए भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के मध्य 300 करोड़ रुपए के समझौते पर 21 फरवरी 2013 को हस्ताक्षर किया गया.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सियाचिन जैसे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अपने अभियानों को संचालित करने की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने यह समझौता किया.
• समझौते के तहत पहला चीतल हेलीकाप्टर फरवरी 2015 के भीतर प्राप्त हो जाना है.
• समझौते के तहत हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड द्वारा 20 चीतल हेलीकाप्टर भारतीय सेना को दिए जाने हैं.
चीतल हेलीकाप्टर:
• चीतल हेलीकाप्टरों की लंबी रेंज है और यह 640 किलोमीटर तक जा सकते हैं.
• अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में चीतल हेलीकाप्टरों की भार उठाने की क्षमता भी अधिक है और यह 90 किलोग्राम तक वजन ले जा सकते हैं.
• चीतल हेलीकॉप्टर चीता हेलीकॉप्टरों का उन्नत रूप हैं, जिनमें हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिक शक्तिशाली इंजन लगे हैं.
विदित हो कि भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने दिसम्बर 2012 में इस समझौते को मंजूरी प्रदान की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation