चीन एवं यूरोप के मध्य 23 अप्रैल 2014 को वुहान-शिजियांग-यूरोप रेलमार्ग सेवा प्रारंभ हो गई.
इस रेल सेवा के प्रारंभ पर मध्य चीन के वुहान शहर से एक रेल मालगाड़ी यूरोप के पोलैंड में स्थित लोड्ज के लिए रवाना हुई.
वुहान-शिजियांग-यूरोप रेलमार्ग प्रबंधन समिति के निदेशक यू शिपिंग के अनुसार, वुहान-शिजियांग-यूरोप रेलमार्ग चीन- यूरोप व्यापार प्रसार नीति का हिस्सा है जिसके माध्यम से सस्ते एवं सुलभ माल ढुलाई की सुविधा उपलब्द कराना है.
विदित हो कि वुहान-शिजियांग-यूरोप रेलमार्ग सेवा अक्टूबर 2012 में ही प्रारंभ की गई थी लेकिन सीमा शुल्क से संबंधित स्पष्ट नीतियों के अभाव के कारण इसे बंद कर दिया गया था. जिसे पुनः शुरू किया गया है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रेल मालगाड़ी कजाखिस्तान, रूस और बेलारूस होते हुए 15 दिनों में पोलैंड पहुंचेगी.
चीन से संबंधित मुख्य तथ्य
चीन का पूरा नाम ‘चीनी जनवादी गणराज्य’ है जिसे प्रायः चीन नाम से भी सम्बोधित किया जाता है. यह पूर्वी एशिया में स्थित एक देश है. 1.3 अरब निवासियों के साथ यह विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है. 9641144 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ यह रूस और कनाडा के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला देश भी है.
चीन की सीमा से लगते देशों की संख्या विश्व में सर्वाधिक (रूस के बराबर) है, जो इस प्रकार है (उत्तर से दक्षिण): रूस, मंगोलिया, उत्तर कोरिया, वियतनाम,लाओस, म्यान्मार, भारत, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, अफ़्गानिस्तान, ताजिकिस्तान,किर्गिस्तान, और कज़ाख़िस्तान. उत्तर-पूर्व में जापान और दक्षिण कोरिया मुख्य भूमि से समुद्र द्वारा अलग है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation