चीन ने 9 जून 2015 को उन 38 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिनमें आपत्तिजनक शब्द पाए गए.
चीनी सरकार ने यह निर्णय उन वेबसाइटों के खिलाफ लिया है जिसमें हिंसा, शोषण, आतंकवाद तथा महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार को दर्शाया गया है. सरकार ने इन नामों को न केवल वेबसाइट अपितु किसी भी रूप में प्रयोग करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.
चीन के संस्कृति मंत्रालय ने इस वेबसाइटों को मई 2015 में चेतावनी जारी की थी. यह नाम निम्नलिखित हैं.
अटैक ऑन टाईटन, टेरर इन रेजोनेंस, ब्लड सी, हाई स्कूल ऑफ़ डेड, एरगो प्रॉक्सी, पेरासाईट, दि स्कल मैन, अनदर, इन्फर्नो कॉप, एफ्रो समुराई, टोक्यो घाउल, स्वोर्ड आर्ट ऑनलाइन 2, टोक्यो ईएसपी, टोक्यो रावेंस, डेविल मैन क्राइ, डॉटर ऑफ़ निमोसाइन, दि टेस्टामेंट ऑफ़ सिस्टर न्यू डेविल, कॉर्प्स पार्टी, स्ट्राइक दि ब्लड, डेथ नोट, डेड मैन वंडरलैंड, डेट ए लाइव 2, साइको पास, डेविल मैन लेडी, स्कूल डेज़, दोज़ हू हंट एविल, एल्फेन लाइड, हाई स्कूल डी एक्स डी, समुराई ब्राइड, सो, आई कान्ट प्ले एच, गर्ल्स ब्रावो, कैनोकोन, एस्थेटीका ऑफ़ रफ हीरो, सकुरा डायरी, ब्लैक बटलर, क्लेमोर तथा डांस इन वैम्पायर ब्लड.
गौरतलब है कि अप्रैल 2015 से चीन में किसी भी नयी वेबसाइट के नाम के लिए सरकार से अनुमति अनिवार्य कर दी गयी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation