जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में सुपर स्पोर्ट्स कार आर-8 के नए संस्करण को 22 जनवरी 2013 को लॉन्च किया. ऑडी आर-8 कार को तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया. कंपनी ने इसके वी8 वर्जन की कीमत 1.35 करोड़, वी10 वर्जन की कीमत 1.57 करोड़ और वी10 स्पाइडर की कीमत 1.73 करोड़ रुपए रखी है.
ऑडी आर-8
ऑडी आर-8 में नई एलईडी लाइट, फुल लेदर ट्रीटमेंट, शानदार सीट और डोर कवर पैनल जैसे फीचर्स प्रमुख हैं. 7स्पीड आर-8 में एस-टौनिक गियर बॉक्स दिया गया है. 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार यह कार सिर्फ 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है. जबकि इसकी अधिकतम रफ़्तार 300 किमी प्रति घंटे है.
विदित हो कि इससे पहले ऑडी ने सुपर स्पोर्ट्स कार ऑडी आर-8 स्पाइडर को 27 मार्च 2011 को लॉन्च किया था. भारतीय कार बाजार में ऑडी के अन्य मॉडल हैं - ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी TT और ऑडी R8. जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी का लोगो (प्रतीक चिन्ह) है एक-दूसरे को काटते हुए 4 वृत्त.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation