जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की भारतीय इकाई ऑडी इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (sports utility vehicle, एसयूवी) क्यू 5 का कम कीमत वाला संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इसकी कीमत 35.13 लाख रुपये रखी गई.
ऑडी की एसयूवी क्यू 5 का नया संस्करण 2.0 लीटर इंजन से युक्त है. ज्ञातव्य हो कि ऑडी की पुरानी एसयूवी क्यू 5 की महाराष्ट्र में एक्स शोरूम कीमत 39.06 लाख रुपये से 45.12 लाख रुपये के बीच है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके के अनुसार कंपनी ने वर्ष 2010 में देश में 3003 कारें बेची थीं, जबकि वर्ष 2011 के लिए कंपनी ने 5000 कारों की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation