संघ गणराज्य जर्मनी के न्यायाधीशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 5 अगस्त 2014 को उपराष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद हामिद अंसारी से नई दिल्ली में मुलाकात की. यह एक सामान्य मुलाकात थी.
न्यायाधीशों के इस प्रतिनिधिमंडल में जर्मनी के संघीय संवैधानिक न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. माइकेल आइशबर्गर, संघीय सामाजिक न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रायनर श्लेगल, संघीय प्रशासनिक न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. राइनर स्टारमर, संघीय न्याय न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. उलरिख हर्रमन और संघीय न्याय न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. हेनिंग राडलके शामिल थे. इस प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘कांफिडरेशन ऑफ इंडियन बार’ के अध्यक्ष प्रवीण एच. पारिख ने भी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation