जापान की कंपनी सोनी ने स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड को भारत में 6 मार्च 2013 को लॉन्च किया. वाटर रेजिस्टेंट इस फोन की कीमत 38990 रुपए रखी गई है.
एक्सपीरिया जेड की मुख्य विशेषताएं
• प्रोसेसर : 1.5 गीगा (GHz) क्वाड कोर कैट प्रोसेसर
• डिस्पले : 5 इंच, 1080 x 1920 पिक्सल
• ओएस : एंड्रायड 4.1
• रैम : 2जीबी
• कैमरा : 13 एमपी पीछे का, 2.2 एमपी आगे का
• स्टोरेज : 16जीबी इंटरनल , 32जीबी तक एक्सपैंडेबल
• कनेक्टेविटी : ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाईफाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation