वैज्ञानिकों ने जीन जीएटीए2 (GATA2 genes) में आनुवंशिक उत्परिवर्तन (genetic mutation) की खोज की. जीएटीए2 जीन में यह आनुवंशिक उत्परिवर्तन ही ल्यूकेमिया (leukaemia) के लिए जिम्मेदार माना गया.
जीएटीए2 जीन में यह आनुवंशिक उत्परिवर्तन (genetic mutation in GATA2 genes) सफेद रक्त कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है. प्रमुख शोधकर्ता डॉ मार्शल हॉविज के अनुसार जीएटीए2 जीन में आनुवंशिक उत्परिवर्तन ही परिवार की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के सदस्यों को ल्यूकेमिया से ग्रस्त कराता है.
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने जीएटीए2 नाम के इस जीन में हुए उत्परिवर्तन का पता लगाया. इस शोध के परिणाम को नेचर जेनेटिक्स नाम की पत्रिका के सितंबर 2011 के प्रथम सप्ताह के अंक में प्रकाशित किया गया.
ज्ञातव्य हो कि ल्यूकेमिया (leukaemia) एक प्रकार का घातक रक्त कैंसर है जिससे हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation