1 जून 2011 को साइबेरिया और उत्तर चीन, अलास्का, नोवा स्कोटिया में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया. यह खगोलीय घटना भारत में नहीं दिखी क्योंकि यह घटना सिर्फ उत्तरी गोलार्द्ध में ऊंचाई वाले इलाकों में ही देखी गई. आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार एक-दो जून की रात को 12.55 बजे हुई.
जून 2011 के महीने में कुल तीन खगोलीय घटना को देखा जाना है. यह अपने आप में एक दुर्लभ खगोलीय घटना है, जब किसी एक ही महीने में तीन खगोलीय घटना होने वाली है. 15 जून को रात 11.52 बजे से 16 जून को तड़के 2.32 बजे तक पूर्ण चंद्र ग्रहण होना है, जिसे भारतीय क्षेत्र, पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से देखा जा सकता है. इसके बाद एक जुलाई को एक और आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जिसे भी भारत में देखना संभव नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation