झारखंड सरकार ने 8 सितंबर 2015 को राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के गठन को मंजूरी दी. राज्य मंत्रिपरिषद ने 243 एटीएस पदों का सृजन करने के लिए अपनी मंजूरी दी.
दस्ते के लिए कुल 243 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें एक एसपी, छह डीएसपी, 11 पुलिस इंस्पेक्टर, 31 दारोगा, 21 जमादार, 20 हवलदार और 112 पुलिस के पद होंगे.
एटीएस की टीम जरूरत के मुताबिक आतंकी मामलों से जुड़ी राष्ट्रीय और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में रहेगी. इसमें एनआइए, स्पेशल टास्क फोर्स, सीबीआइ क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, राज्य की विशेष शाखा और जिला पुलिस आदि शामिल हैं. एटीएस में पुलिस अफसर और कर्मियों की तैनाती कम से कम 3 वर्षों के लिए होगी. इस दस्ते में झारखंड जगुआर के तीन बटालियन के पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाएगा.
हाल के दिनों में झारखंड में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2002 में कोलकाता के अमेरिकी सेंटर हमले में शामिल दो आतंकवादी झारखंड से ही थे. दोनों आतंकवादी हजारीबाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए. वर्ष 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए बम विस्फोटों का आरोपी भी झारखंड से गिरफ्तार किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation