टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 6 फ़रवरी 2015 को 30 देशों में कियोन की 280 साइटों के लिए वैश्विक वाइड एरिया नेटवर्क (वैन) सेवाएं प्रदान करने हेतु जर्मनी स्थित कियोन समूह के साथ 20 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के अनुसार टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड को 30 देशों में स्थित कियोन की 280 साइटों और 22 हजार से अधिक कर्मचारियों को वाइड एरिया नेटवर्क (वैन) के माध्यम से जोडऩा है.
इस समझौते का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को टाटा कम्युनिकेशंस वाइड एरिया नेटवर्क (वैन) प्लेटफार्म के माध्यम से बेहतर डेटा प्रबंधन के साथ त्वरित सेवा प्रदान करना है. यह नेटवर्क टाटा कम्युनिकेशंस क्लाउड सीक्योरीटी सोल्यूशन पर संचालित होगा. कियोन समूह की उपयोगकर्ता और इंटरनेट आधारित अनुप्रयोगों तक सीधी पहुंच होगी. नए नेटवर्क से कियोन समूह को वर्ष 2020 का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
कियोन समूह
• कियोन समूह यूरोपीय बाजार की अग्रणी कंपनी है.
• फोर्कलिफ्ट ट्रक बनाने वाली जर्मनी की बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह फोर्कलिफ्ट ट्रक और वेयरहाउस तकनीक की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वैश्विक निर्माता है.
• कियोन समूह अपने छह ब्रांड कंपनियों के साथ पूरी दुनिया में मौजूद है.
• इसकी फेनवुक (Fenwick) ब्रांड फ्रांस की मेटीरियल हैंडलिंग बाजार की अग्रणी कंपनी है.
• ओम स्टील फ्रांस की मेटीरियल हैंडलिंग बाजार की अग्रणी कंपनी है और वोल्टास भारतीय बाजार की दो अग्रणी कंपनियों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation