टीवी हास्य अभिनेता सिड सीज़र का 14 फ़रवरी 2014 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका पहला टीवी कॉमेडी शो एडमिरल ब्रॉडवे रिव्यू 1949 में प्रसारित किया गया. 1950 के दशक के टीवी कॉमेडी शो सटरडे नाइट लाइव से लेकर सिटकॉम तक की बेहतर तरीके से इसका व्याख्यान किया जाता था. योर शो ऑफ शो ने तो हफ्ते में लगभग 60 लाख दर्शकों का मन मोहा था और ये सालाना बढ़कर 1 लाख डॉलर तक पहुंच गया था.
उन्होंनें “सीज़रस आवर्स:माई लाइफ इन कॉमेडी, विद लव एंड लॉफ्टर इन 2003” (Caesar's Hours: My Life in Comedy, With Love and Laughter in 2003) नामक आत्मकथा लिखी.
सीज़र का जन्म 1922 में यूंकर्स, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. वह एक ऑस्ट्रियाई मूल के रेस्तरां मालिक और उसकी रूसी पत्नी के तीसरे बेटे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation