विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (पुरुष) और सेरेना विलियम्स (महिला) को वर्ष 2014 के अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आइटीएफ) के वार्षिक पुरस्कार से 18 दिसंबर 2014 को लंदन में सम्मानित किया गया. इन दोनों को अपनी अपनी श्रेणी में विश्व चैंपियन के ख़िताब से सम्मानित किया गया. अमेरिकी के ब्रायन बंधु बॉब और माइक को आइटीएफ युगल (डबल्स) चैंपियन, जबकि सारा ईरानी और रॉबर्टा विंसी को महिला युगल (डबल्स) चैंपियन चुना गया.
विदित हो कि आइटीएफ का यह वार्षिक पुरस्कार नियमित टूर और ग्रैंडस्लैम में प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. विंबलडन चैंपियन जोकोविक ने चौथी बार इस पुरस्कार पर कक्जा जमाया, जबकि यूएस ओपन चैंपियन सेरेना ने पांचवीं बार इसे जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation