अफ्रीका महादेश के उत्तरी छोर पर स्थित देश ट्यूनीशिया में 23 वर्षीय तानाशाही शासन का अंत हो गया. ट्यूनीशिया के तानाशाह और राष्ट्रपति ज़ीने अल अबिदीन बेन अली ने 14 जनवरी 2011 को देश छोड़ा और सउदी अरब भाग गया.
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद घनौची ने अंतरिम राष्ट्रपति (14-15 जनवरी 2011) के तौर पर सत्ता संभाली. 15 जनवरी 2011 से ट्यूनीशिया के संसद के स्पीकर फौआद मेबाजा अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर कार्यरत हैं.
ज्ञातव्य हो कि ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में बेरोजगारी और राजनीतिक शून्यता को खत्म करने के लिए जनवरी 2011 के पहले सप्ताह से ही सत्ता और आम जनता के बीच हिंसक झड़प हो रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation