दूरसंचार नियामक ट्राई ने केंद्र सरकार से पांच कंपनियों (एतिसलात, वीडियोकान, यूनिनोर, सिस्तेमा श्याम और लूप) को वर्ष 2008 में जारी 2जी स्पेक्ट्रम के 62 लाईसेंस रद्द करने की सिफारिश 18 नवंबर 2010 को की. इन कंपनियों पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद नेटवर्क शुरू करने संबंधी जिम्मेदारियों (सेवा शुरू नहीं करने या अपर्याप्त सेवा) पर खरा नहीं उतरने के कारण ट्राई द्वारा यह सिफारिश की गई.
लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक किसी कंपनी को लाईसेंस मिलने के 12 महीनों के भीतर महानगरों के 90 फीसदी सर्विस एरिया में और अन्य सेवा क्षेत्रों में जिला मुख्यालयों के 10 फीसदी क्षेत्र में सेवा शुरू करनी होती है. ज्ञातव्य हो कि भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने भी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता संबंधी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी.
ट्राई ने एतिसलात (पहले स्वान नाम से पंजीकृत कंपनी) के 15, यूनिटेक समूह की यूनिनोर के 8, सिस्तेमा श्याम के 10, वीडियोकोन के 10 और लूप के 19 सर्किल लाईसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की. सिस्तेमा श्याम भारत के श्याम समूह और रूस की सिस्तेमा कंपनी का संयुक्त उपक्रम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation