सौर मंडल से बाहर अंतरिक्ष के सबसे ठंडे तारे की खोज खगोलविदों द्वारा कर ली गई. इस तारा का नाम है डब्ल्यूडी 0806-661 बी. अमेरिका स्थित पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के खगोलविदों ने इस तारे की खोज की, जिसकी रिपोर्ट अक्टूबर 2011 के चौथे सप्ताह में प्रकाशित हुई.
डब्ल्यूडी 0806-661 बी नामक तारे की सतह का तापमान 27-80 डिग्री सेल्सियस तक है. हालांकि इसका द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह से छह से नौ गुना अधिक है. इस तारे का पता लगाने के लिए अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया.
सौर मंडल से बाहर अंतरिक्ष का सबसे ठंडा तारा डब्ल्यूडी 0806-661 बी भूरे रंग का है और यह धरती से 630 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. दूसरे तारों की तरह ही यह तारा भी धूल और गैसों के बादल से बना है.
अमेरिका स्थित पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के खगोलविद प्रोफेसर केविन लुहमन के अनुसार डब्ल्यूडी 0806-661 बी तारे में धूल और गैस के बादलों से पर्याप्त मात्रा में द्रव्यमान संचित नहीं हो पाने के कारण, रोशनी और ऊर्जा पैदा करने वाली तेज परमाणु प्रतिक्रिया नहीं हो पाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation