जर्मनी की स्टॉक एक्सचेंज डॉइस बोर्स (Deutsche Boerse) ने अमेरिका की न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज यूरो नेक्स्ट (NYSE Euronext: New York Stock Exchange Euronext) का अधिग्रहण 15 फरवरी 2011 को किया गया. इस अधिग्रहण से निर्मित संयुक्त स्टॉक एक्सचेंज विश्व की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज बन गई.
10.2 बिलियन डॉलर में किए गए अधिग्रहण में डॉइस बोर्स (Deutsche Boerse) की हिस्सेदारी 60 फीसदी है. शेष 40 फीसदी हिस्सेदारी न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज यूरो नेक्स्ट की है. 17 सदस्यीय निदेशक मंडल में से 10 सदस्य डॉइस बोर्स के और 7 न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज यूरो नेक्स्ट (NYSE Euronext: New York Stock Exchange Euronext) से रहने का निर्णय लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation