फ़्रांस के डॉमिनिक स्ट्रॉस कॉन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक पद से 18 मई 2011 को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण 62 वर्षीय स्ट्रॉस कॉन पर न्यूयॉर्क के एक होटल की महिला कर्मचारी के साथ यौन दुर्व्यवहार और बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाया जाना है. डॉमिनिक स्ट्रॉस कॉन के इस्तीफे के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक का कार्य प्रथम उप निदेशक जॉन लिप्सकी देख रहें हैं. वर्ष 2012 में होने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में स्ट्रॉस कॉन सबल उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे थे.
विदित हो कि स्ट्रॉस कान की जमानत याचिका रद्द हो जाने के बाद 17 मई 2011 को उन्हें न्यूयॉर्क की राइकर्स द्वीप जेल भेज दिया गया था. दोष साबित होने पर स्ट्रॉस कान को 25 वर्ष तक की कैद हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation