नई दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की बोगी एच-11 में नेल्लोर के समीप 30 जुलाई 2012 को आग लग गई. इस रेल दुर्घटना में 32 लोगों की मौत और 25 घायल हो गए. जिनमें 19 पुरुष, 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि 4 शवों की पहचान नहीं हो सकी.
नेल्लोर जिला चेन्नई से करीब 150 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश में दक्षिण मध्य रेलवे के तहत आता है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्णय लिया है. रेलवे उन परिवारों के 1-1 सदस्य को नौकरी भी देगा जिनके परिवार में केवल एक ही कामकाजी सदस्य था जो कि तमिलनाडु एक्सप्रेस दुर्घटना में मारा गया.
आग के कारणों का पता लगाने के लिए दक्षिण मध्य मंडल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त डीके सिंह ने जांच का आदेश दिया. इस दुर्घटना के समय केंद्रीय रेल मंत्री मुकुल रॉय हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation