प्रख्यात तेलुगू हास्य अभिनेता कोंदावलासा लक्ष्मण राव का 69 वर्ष की आयु में 2 नवंबर 2015 को हैदराबाद में निधन हो गया.
10 अगस्त 1946 को श्रीक्कुलम जिले में जन्मे राव वर्ष 2002 में आई फिल्म ‘अवुनू वल्लीदारू इष्टपद्दारू’ में एक डरपोक पति की भूमिका से चर्चा में आए थे. राव ने थिएटर कलाकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और 1000 से अधिक स्टेज शो में प्रदर्शन किया.
वे फिल्मों में आने से पहले विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में काम करते थे. राव ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. राव अंतिम बार वर्ष 2014 में श्री वासवी कन्यका परमेश्वरी चरित्र फिल्म में दिखाई दिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation