खाद्य वस्तुओं की महंगाई के कारण अक्टूबर 2013 में थोक मुद्रास्फीति की दर 7 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 2013-2014 में सबसे ज्यादा है. थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति सितम्बर 2013 में 6.46 प्रतिशत थी, जबकि अक्टूबर 2012 में यह 7.32 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी.
केंद्र सरकार द्वारा 14 नवम्बर 2013 को जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2013 में खाद्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि दर 18.19 प्रतिशत रही. थोक मुद्रास्फीति में उछाल अक्टूबर 2013 में खुदरा मुद्रास्फीति 10.1 प्रतिशत बढ़ने से आया, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा रहा.
थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index)
थोक मूल्य सूचकांक कुछ चुनी गयी वस्तुओं के थोक मूल्यों के सामूहिक औसत मूल्य पर आधारित एक सूचकांक है. भारत और फिलीपिन्स जैसे देशों में थोक मूल्य सूचकांक को मुद्रास्फीति के मापन के लिए मुख्यतया थोक मूल्य सूचकांक प्रयोग करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation