दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज नील एडकाक (Neil Adcock) का केपटाउन में 6 जनवरी 2013 को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.
नील एडकाक के जीवन से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:
• नील एडकाक ने वर्ष 1953 से वर्ष 1962 के मध्य दक्षिण अफ्रीका के लिए 26 टेस्ट खेले. उन्होंने 21.10 की औसत से 104 विकेट लिए.
• नील एडकाक ने वर्ष 1960 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला में 26 विकेट लिए.
• नील एडकाक को विजडन क्रिकेट अलमनाक ने वर्ष 1961 में पांच शीर्ष खिलाड़ियों में चयनित किया.
• नील एडकाक ने 99 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 17.25 की औसत से 405 विकेट लिए.
• नील एडकाक टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले तेज गेंदबाज थे.
• नील एडकाक ने वर्ष 1953 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation