दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराकर श्रृंखला जीती. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड स्थित इडेन पार्क में 3 मार्च 2012 को खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हराया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर और 40 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली.
दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के मध्य तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स थे, जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुल्लम थे. ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2-1 से श्रृंखला जीती थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation