विट्स विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने विश्व के सबसे पुराने बिस्तर की खोज की. दक्षिण अफ्रीका में केपआरगूस स्थित क्वाजुल नाटाल प्रांत के सिबुदु में विश्व का सबसे पुराना बिस्तर खोजा गया. यह बिस्तर पत्तियों और पेड़ों की छाल से बना है.
विट्स विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद प्रोफेसर लैन वाडली के नेतृत्व में थोनगाथी नदी के किनारे खुदाई के दौरान यह बिस्तर पाया गया. जमीन से करीब तीन मीटर की गहराई में एक मीटर चौड़ा और दो मीटर लंबा पाषाण कालीन यह बिस्तर लगभग 77 हजार वर्ष पुराना है. यह बिस्तर जंगली श्रीफल की खुशबुदार पत्तियों से पूरी तरह ढंका हुआ था.
77 हजार वर्ष पुराने इस बिस्तर में बिछी हुई पत्तियां कीट-पतंगों-मच्छरों आदि को अपनी महक से दूर रखने में सक्षम है. इससे स्पष्ट है कि उस समय के लोगों को जंगली औषधियों के गुणों की जानकारी थी. ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व खोजा गया बिस्तर 25000 वर्ष पुराना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation