- 8 जनवरी 2016 को दक्षिण कोरिया के संसद ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रीपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के चौथे परमाणु परीक्षण, डीपीआरके को अपने परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के आग्रह के साथ नींदा प्रस्ताव पारित किया.
- प्योंगयांग द्वारा हाइड्रोजन बम के पहले सफल परीक्षण की घोषणा के दो दिनों के बाद यह प्रस्ताव दक्षिण कोरिया के सियोल में नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति से पारित किया गया.
- प्रस्ताव मे दक्षिण कोरियाई सांसदों ने प्योंगयांग से परमाणु विकास संबंधी सभी योजनाओं को समाप्त करने की अपील की और कहा कि उसका ये कदम उसे अंतरराष्ट्रीय समाज से अलग कर देगा और उसपर दबाव और बहिष्कार का खतरा बढ़ जाएगा.
- उन्होंने डीपीआरके को परमाणु सामग्रियों और सुविधाओं समेत उसके सभी परमाणु कार्यक्रमों को समाप्त करने को भी कहा.
- दक्षिण कोरिया के लोगों और सुरक्षा एवं उत्तरपूर्व एशिया और विश्व शांति के लिए खतरा बताते हुए प्रस्ताव में डीपीआरके के परमाणु परीक्षण की निंदा की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation