दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के विदेश मंत्रियों की 35वीं बैठक 20 फरवरी 2014 को मालदीव के बंदोस द्वीप रिज़ॉर्ट में संपन्न हुई. इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने व्यापक संस्थागत और संरचनात्मक सुधारों की अपील की. उन्होंने सार्क और पर्यवेक्षक देशों के बीच संबंधों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने की जरूरत पर बल दिया.
निम्नलिखित नौ देशों को पर्यवेक्षक के रूप में सार्क में शामिल किया गया- ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोपीय संघ, ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस, म्यांमार, अमेरिका.
सार्क बैठक के अवसर पर सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री, सरताज अजीज से भी मुलाकात की.
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क)
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। इसकी स्थापना 8 दिसंबर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. इसका मुख्यालय नेपाल के काठमांडू में है. अप्रैल 2007 में संघ के 14वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवां सदस्य बन गया. पहली बार शिखर सम्मेलन 8 दिसंबर 1985 को ढाका में आयोजित किया गया.
सार्क के सदस्य देश
बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation