दिल्ली मैट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रैस लिंक का संचालन संभाल लिया. 22.7 किलोमीटर लम्बे गलियारे पर सेवाएं रोज की तरह 1 जुलाई 2013 की सुबह 5.15 बजे डीएमआरसी की निगरानी में शुरू हुई.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एयरपोर्ट लाइन को सुचारू से चलाने का जिम्मा 100 अधिकारियों वाले संचालन और प्रबंधन दल को सौंपा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु निगम ने 7 वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति भी बनाई. इसके अलावा इस लाइन पर स्थित सभी प्रमुख संचालन केंद्रों के नियंत्रण के लिए एक समर्पित दल की भी नियुक्ति की जानी है. लगभग 22.7 किलोमीटर लम्बी यह लाइन मध्य दिल्ली को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है.
रिलायंस इन्फ्रा के स्वामित्व वाली दिल्ली एयरपोर्ट मैट्रो एक्सप्रैस प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून 2013 के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रैस लिंक पर सेवाएं जारी रखने में असमर्थता व्यक्त की थी. इसके बाद डीएमआरसी ने 1 जुलाई 2013 से इस मैट्रो लाइन के संचालन का जिम्मा संभालने का निर्णय किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation