भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ बुनियादी ढांचागत उद्योगों के विकास की दर पिछले चार महीनों में न्यूनतन स्तर पर रही. जून 2013 में बुनियादी क्षेत्रों के विकास की दर 0.1 प्रतिशत कम होकर 7.8 फीसदी हो गयी जबकि पिछले वर्ष के जून माह में यह दर 7.9 फीसदी थी. बुनियादी क्षेत्रों से संबंधित आकड़े 31 जुलाई 2013 को जारी किये गये.
बुनियादी क्षेत्रों के विकास की दर में कमी मुख्य रूप से कच्चे तेल की आपूर्ति में कमी, प्राकृतिक गैस, कोयले और विद्युत के उत्पादन में कमी के परिणामस्वरूप हुई. कोयले के उत्पादन में जून 2013 में पिछले वर्ष के मुकाबले 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार कच्चे तेल में 0.6 फीसदी, प्राकृतिक गैस में 16.7 फीसदी और विद्युत उत्पादन में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.
विदित हो कि आठों बुनियादी क्षेत्रों – कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम परिष्करण उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और विद्युत का समग्र रूप से देश कुल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production, IIP) में योगदान 37.90 फीसदी है. इस योगदान को 2004-05=100 को आधार मानकर किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation