त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी ध्रुव एम साहनी को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने रॉयल विक्टोरियन ऑर्डर का मानद लेफ्टिनेंट नियुक्त किया. रॉयल विक्टोरियन ऑर्डर उन लोगों को दिया जाता है, जो व्यक्तिगत तौर पर राजशाही की सेवा करते हैं.
इससे पूर्व ध्रुव एम साहनी ड्यूक ऑफ एडिनबरा कॉमनवेल्थ स्टडी कॉन्फ्रेंसेज के इंटरनेशनल लायजन समूह के अध्यक्ष थे. ध्रुव एम साहनी इंडो-फ्रेंच सीईओ फोरम के सह-अध्यक्ष और ग्लोबल व्यापार थिंक टैंक एवियान समूह के उप-सभापति हैं. वह विगत में उद्योग चैंबर सीआईआई के भी अध्यक्ष रहे.
विदित हो कि ध्रुव एम साहनी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति शिराक ने वर्ष 2005 नाइट ऑफ द लीजन ऑनर सम्मान प्रदान किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation